Sunday, May 13, 2012

माँ मम्मी अम्मा

जिद्दी बने तो कारण तुम हो

जीते तो भी कारण तुम हो

गम से ख़ुशी का कारण तुम हो

मेरे होने का कारण तुम हो

अधिकार भी तुम ज़िम्मा भी तुम

माँ मम्मी अम्मा भी तुम

हैप्पी मदर्स डे

5 comments:

विभूति" said...

माँ के प्यार में निस्वार्थ भाव को समेटती आपकी खुबसूरत रचना.....

सु-मन (Suman Kapoor) said...

माँ को शत शत नमन ...

Unknown said...

thanks Sushma ji :)

thanks suman ji :)

Unknown said...

bahut achchhi rachna ...wah

Unknown said...

dhnywaad bhawna ji