कुछ तो छोड़ो नेता जी
मुंह तो मोड़ो नेता जी
दाल गटक गए, भात गटक गए
लोगों की औकाद गटक गए
कोयला, चारा, तेल गटक गए
स्टाम्प वाला खेल गटक गए
वादे कुर्सी वोट गटक गए
काले वाले नोट गटक गए
अब तो बक्शो नेता जी
देश पर तरसो नेता जी
कुछ तो छोड़ो नेता जी
मुंह तो मोड़ो नेता जी
बिजली पानी सुधार गटक गए
मुआबजा-ऐ- बीमार गटक गए
बनी बनाई सड़क गटक गए
नदी नाले नहर गटक गए
नन्ही मुन्ही किताब गटक गए
सुनहरे कल के ख्वाब गटक गए
अब तो डकारो नेता जी
स्वर्ग सिधारो नेता जी
कुछ तो छोड़ो नेता जी
मुंह तो मोड़ो नेता जी
गज़ब हाजमा लाये हो
क्या क्या गुरु पचाए हो
धर्म और ईमान पचा गए
राम और रहमान पचा गए
बापू वाली खादी पचा गए
देश की आजादी पचा गए
कब तक पचेगा नेता जी
पेट फटेगा नेता जी
कुछ तो छोड़ो नेता जी
मुंह तो मोड़ो नेता जी
अब तो बक्शो नेता जी
देश पर तरसो नेता जी
कुछ तो छोड़ो नेता जी
मुंह तो मोड़ो नेता जी
अब तो डकारो नेता जी
स्वर्ग सिधारो नेता जी
कुछ तो छोड़ो नेता जी
मुंह तो मोड़ो नेता जी
6 comments:
बहुत बढ़िया है भाई-
thanx Ravikar ji
bahut khoob !! keep it up !!
thanx geeta ji
गज़ब हाजमा लाये हो
क्या क्या गुरु पचाए हो
धर्म और ईमान पचा गए
राम और रहमान पचा गए
कुछ तो छोड़ो नेता जी
मुंह तो मोड़ो नेता जी
अब तो बक्शो नेता जी
देश पर तरसो नेता जी
कमाल !
वाऽह ! क्या बात है !
शुभकामनाओं सहित…
thax rajendra ji
Post a Comment